बोकारो

बोकारो : बारातियों के पटाखों से राम मंदिर मार्केट में भीषण आग, 4 दुकाने जली..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 1 राम मंदिर मार्केट स्तिथ पोस्ट ऑफिस के सामने बीती रात 1 बजे आग लगने से चार दुकाने जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है की जलने वाली दुकानों में एक इलेक्ट्रिक, भूंजा,किराना और सब्जी दुकानें है। मिली जानकारी के अनुसार आग वहां से गुजरने वाली बारात के छोड़े गए पटाके की वजह से लगी है। सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाई। अग्निशमन ने करीब दो घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। अगल बगल के और दुकानों को जलने से बचाया। आग इतनी भीषण थी की चारो दूकान जलकर स्वाहा हो गए।
एक दुकानदार ने बताया कि आग करीब एक से डेढ़ बजे के आसपास लगी थी। चारो दुकानों में करीब 8-10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। रात में उस रास्ते बारात गुजरी थी, लोग बता रहे है उसी में से किसी ने पटाखा फोड़ा जिसकी चिंगारी ने सब दुकानों को स्वाहा कर दिया. तीन दुकानें तो पूरी तरह जल गई, एक दूकान को फायर ब्रिगेड ने कुछ बचा लिया।

Related posts

वेदांता ईएसएल झारखंड के विकास में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार को समर्थन देना जारी रखेगी : सीईओ

admin

बोकारो : मानव अधिकार मिशन का 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

admin

New Leadership, New Hope: Rupa Sinha Joins Ranjvijay Memorial Sanskar School

admin

Leave a Comment