बोकारो

बोकारो : बारातियों के पटाखों से राम मंदिर मार्केट में भीषण आग, 4 दुकाने जली..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर 1 राम मंदिर मार्केट स्तिथ पोस्ट ऑफिस के सामने बीती रात 1 बजे आग लगने से चार दुकाने जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है की जलने वाली दुकानों में एक इलेक्ट्रिक, भूंजा,किराना और सब्जी दुकानें है। मिली जानकारी के अनुसार आग वहां से गुजरने वाली बारात के छोड़े गए पटाके की वजह से लगी है। सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाई। अग्निशमन ने करीब दो घंटे के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। अगल बगल के और दुकानों को जलने से बचाया। आग इतनी भीषण थी की चारो दूकान जलकर स्वाहा हो गए।
एक दुकानदार ने बताया कि आग करीब एक से डेढ़ बजे के आसपास लगी थी। चारो दुकानों में करीब 8-10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। रात में उस रास्ते बारात गुजरी थी, लोग बता रहे है उसी में से किसी ने पटाखा फोड़ा जिसकी चिंगारी ने सब दुकानों को स्वाहा कर दिया. तीन दुकानें तो पूरी तरह जल गई, एक दूकान को फायर ब्रिगेड ने कुछ बचा लिया।

Related posts

डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल पुन: बनाए गए अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप प्रदेश कार्यालय में की गई आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर दी बधाई

admin

कोनार नदी पर निर्माणाधीन पुल का ग्रामीणों ने किया विरोध, काम रोका

admin

एक तरफ बारिश का कहर,तो दूसरी तरफ हाथियों का आतंक,दोनों मचा रहे हैं तबाही, ग्रामीणों की गुहार, मदद करो सरकार

admin

Leave a Comment