झारखण्ड बोकारो

बोकारो : बेटे की याद में हर वर्ष बांटते हैँ हेलमेट, लोगो को करते हैँ जागरूक

डिजिटल डेस्क

बोकारो : यश वी फॉर यू संस्था की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रोड सेफ्टी अभियान के तीसरे दिन लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। इस मौके पर चास नगर आयुक्त संजीव कुमार, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, यातायात इंक्पेक्टर रूपेंद्र कुमार राणा, गोविन्द कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इससे पहले उन्हें समझाया गया कि वह बाइक चलाने के समय हेलमेट अवश्य पहनें। रविवार को शहर के तीन जगहों पर जागरुकता कैंप लगाया गया। इसमें चास के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट दिया गया.

बेटे को खोने के बाद शुरू हुई मुहिम

यश वी फॉर यू संस्था के संस्थापक मनोज सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे यश की मृत्यु हो गई थी. इस घटना ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया, जिसके बाद उन्होंने ठाना कि ऐसी दुर्घटना किसी और परिवार के साथ न हो, इसलिए 2018 से यश वी फॉर यू संस्था की शुरुआत की.जिसमें वह सड़क हादसे में पीड़ित लोगों कि मदद करते हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाते हैं. इसके अलवा सड़क सुरक्षा महीने में युवाओं के की बीच तीन दिवसीय हेलमेट वितरण कर उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हैं
मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह,यश टीम के प्रमुख सदस्य मुकेश राय, संजय सिन्हा आदि मौजूद थे.

Related posts

आजसू कार्यकर्ता घर-घर जाकर राज्य सरकार की वादाखिलाफी के बारे जनता को कराएँ अवगत : सुदेश महतो

admin

नहीं रहीं जेवीएम श्यामली की शिक्षिका राधिका आनन्द

admin

कसमार : प्लस टू हाई स्कूल हरनाद में दो कमरे निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

admin

Leave a Comment