कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): मंदिरो को अपना निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे शातिर अपराधियों को धर दबोचने में बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस तरह की हो रही घटना ने आम शहरवासियों को भी परेशान कर रखा था। पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह ने शहर के 10 मंदिरों को अपना निशाना बनाया था। पुलिस अधीक्षक ने इस गिरोह को दबोचने के लिए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में 16 सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर इस गिरोह को दबोचने का जिम्मा दिया था। जिसमे टेक्निकल टीम के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल थे। इस विशेष टीम ने विभिन्न मंदिरों को निशाना बनाने वाले चार शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता पायी है।पुलिस गिरफ्त में आये इन आरोपियों में मोचरो गांव थाना कसमार का रहनेवाला सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन, मोचरो का ही रहनेवाला सूरज रजवार, घटवाल टोला बहादुरपुर थाना जरीडीह का कुलदीप सिंह तथा कसमार मोचरो का रहने वाला आफताब राय शामिल है। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज एवं गुप्त सूचना के आधार पर SIT टीम द्वारा छापामारी कर घटना के संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि सबसे पहले पुलिस कि टीम ने कसमार के रहनेवाले सुरज रजवार को गिरफतार किया। उसके पास से चुराए गए मंदिर की दान पेटी बरामद हुई। उसके बाद सदाकत राय को भी कसमार उसके घर से पकड़ा गया। सदाकत के पास से चोरी करने में इस्तेमाल किये जाने वाले औज़ार बरामद हुए।

Related posts

आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाएँ : राजनाथ सिंह

admin

निजी विद्यालयों की आरटीई और मान्यता संबंधी कठिनाइयों को विधानसभा के पटल पर रखने के लिए सरयू राय और मिथिलेश ठाकुर का ह्रदय से आभार : आलोक दूबे

admin

लोकल स्तर पर जानवरों की खरीदारी करे : डॉ लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment