झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मजदूरों के आक्रोश के आगे प्रबंधन को झुकना होगा : बि के चौधरी

बोकारो (ख़बर आजतक): धीरे धीरे मजदूर अपने ताकत को पहचानने लगा है और यह भी समझने लगा है कि मेरे खून पसीना से ही सेल अपने उत्पादन और मुनाफे के लक्ष्य को प्राप्त करने मे सफल हो रहा है इसलिए अपने हक अधिकार को लेने के लिए सेल प्रबंधन और एन जे सी एस गठजोड को तोड़ा जा सकता है। यह बातें आज प्लांट मे जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से चलाये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम के तहत ब्लास्ट फर्नेस के कैन्टीन रेस्ट रूम मे उपस्थित सेकडो मजदूरों को सम्बोधित करते हुए युनियन के महामंत्री बि के चौधरी ने कहा कि पांच साल बिलम्व से हुए वेज रिविजन मे एन जे सी एस के नेताओ ने इस्पाकर्मियों को बताया था कि 39 महिने का एरियर अगले एक साल के भीतर भुगतान कर दिया जायगा साथ मे रात्री पाली भत्ता, इन्सेंटिव रिवार्ड इत्यादि के साथ साथ ठेकाकर्मियों का वेज रिविजन सहित अन्य मांगो के लिए बने सब कमिटी की पहली बैठक मे समाधान हो जायगा लेकिन दो साल होने को आया नतीजा बेनतीजा रहा है।मजदूर भलि भांति समझ गया है कि गलत समझोता से मजदूरों मे बढे आक्रोश को शान्त करने के लिए यह जूमला बाजी था। उन्होंने प्रबंधन को चेताबनी देते हुए कहा कि दूर्गा पूजा से पहले 39 महिना का एरियर, रात्री पाली भत्ता इत्यादि के साथ ठेकाकर्मियों को स्टील वेज, 15 लाख का इंश्योरेंस, प्लांट मे किसी भी परिस्थिति मे हुए मृत्यु उपरान्त उनके आश्रित को नियोजन, ई एस आई के तहत बी जी एच मे ईलाज, इत्यादि 13 सूत्री मांगो को पूरा करें अन्यथा औद्योगिक शांति भंग होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम का अध्यक्षता बिभागीय युनियन अध्यक्ष रमा रवानी एवं संचालन लाल बाबू भारती ने किया। मोके पर मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, राज कुमार मोदी, जे एल चौधरी, आशिक अंसारी, आई अहमद,रोशन कुमार, आर आर सोरेन, राजेन्द्र प्रसाद,बादल कोईरी,बी एन तिवारी, कार्तिक सिंह,देवेन्द्र गोराई, ओ पी चौहान, ए के मंडल, धर्मेंद्र कुमार, दिलिप कुमार, ए के सिंह, सुरेश प्रसाद, सुभाष चंद बाउरी, हरेन्द्र पासवान, डी पी सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो ने किया सरेंडर, सरकारी काम में बाधा डालने व बिना अनुमति सड़क जाम करने का लगाया गया आरोप

Nitesh Verma

बाल विवाह के मामले में सीडबलूसी की त्वरित करवाई, नव विवाहित नाबालिक जोड़े को अलग कर उसके परिजन को सौंपा

Nitesh Verma

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा

Nitesh Verma

Leave a Comment