कसमार गोमिया बोकारो

बोकारो : महिला हिंसा के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना : नगर आयुक्त

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज चास नगर निगम के डे एनयूएलएम कोषांग के ओर से नयी चेतना बदलाव के तहत लिंग आधारित हिंसा के विरोध में ज़न जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम का उद्घाटन नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला हिंसा के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना होगा पहले हिंसा पर काबू पाया जा सकता है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से द् नगर वासियों को महिला हिंसा पर जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के चार स्थान कौशल विकास केंद्र राम नगर कॉलोनी , गोप टोला, टेलीडीह हारी मंदिर , वार्ड विकास भवन और विस्थापित चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इससे पुर्व सहयोगिनी के नुक्कड़ नाटक का शुरुआत नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह व छबिबाला बारला कार्यापालक पदाधिकारी के संयुक्त रुप से झंडा दिखाकर किया I इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप में चास नगर निगम के सिटी मिशन प्रबंधक सुषमा बाला उरावँ , सामुदायिक संगठन कर्ता तबसुम खातुन , सुजाता रॉय,एस तिग्गा एवं सहयोगिनी निदेशक श्री गोतम सागर, नुक्कड़ नाटक के टीम के कुमार गौरव, अशोक कुमार, बेनू कुमारी, रिंकी कुमारी, धीरेन्द्र महतो, मंटू कर्माली, सुनील कालिंदी, गोप टोला के शीलू गोप, नेवारी गोप, भक्ति पद गोप, नगर निगम से, रूबी, किरण, नीलम, रेखा उपस्थित रही । नुक्कड़ टीम ने बहुत ही सुंदर नाटकीय रूप से भ्रूणहत्या, लड़का लड़की भेदभाव, महिला हिंसा के ऊपर पेश किया। इस नाटक से उपस्थित महिलाएं और आमलोग प्रभावित हुए।

Related posts

नव नियुक्त 31 ओसीटी प्रशिक्षुओं ने बोकारो इस्पात संयंत्र में किया योगदान

admin

ईएसएल ने अपने 25वें वित्त वर्ष में किया समावेशी और उत्कृष्ट प्रदर्शन

admin

बोकारो में चोरी की घटनाएं बेकाबू, सेक्टर 9डी में बाइक का पहिया चोरी

admin

Leave a Comment