अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में तनिष्क से डायमंड रिंग चोरी मामला का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

बोकारो (ख़बर आजतक) : शहर के चर्चित मिया बाय तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से डायमंड रिंग चोरी का मामला पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके घर से चोरी गई डायमंड रिंग बरामद कर ली है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक व लाल रंग का झोला भी जब्त किया गया है।

घटना 18 अगस्त को हुई थी, जब दो शातिर ग्राहक बनकर स्टोर में घुसे और मौका देखकर डायमंड रिंग चोरी कर ले गए। स्टोर मैनेजर द्वारा आवेदन दिए जाने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में नवप्रित कौर (50 वर्ष) पत्नी दलजीत सिंह और राज करन सिंह (34 वर्ष) पिता बलविंदर सिंह, मूल निवासी गुरदासपुर (पंजाब) बताए जा रहे हैं। दोनों बोकारो सेक्टर-4/F क्वार्टर संख्या 2147 में रह रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई सोने की अंगूठी (हीरा जड़ा), घटना में प्रयुक्त बुलेट (संख्या JH09AT-5456) और चोरी को छुपाने में उपयोग किया गया लाल झोला बरामद किया गया है।

उक्त घटना सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 89/2025, दिनांक 19.08.2025, धारा 303(2) BNS के अंतर्गत दर्ज की गई थी।

छापामारी दल में डीएसपी आलोक रंजन, थाना प्रभारी संजय कुमार, बीएस सिटी प्रभारी सुदामा कुमार दास समेत कई अधिकारी व जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

हीट वेव से लोगों को बचाने के लिए ओआरएस युक्त जल की व्यवस्था

admin

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर हजारीबाग में संगोष्ठी का आयोजन

admin

पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ

admin

Leave a Comment