झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो में तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा टला

ख़बर आजतक

बोकारो: सोमवार सुबह कैंप 2 स्थित तिरंगा पार्क चौक पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर बालू खाली कर लौट रहा था और पर्यावरण चौक की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह तिरंगा पार्क चौक पर पहुंचा, सर्किट हाउस की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार (संख्या: JH 09BA 2979) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया।


स्थानीय लोगों ने तुरंत सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। ट्रैक्टर पर कोई नंबर दर्ज नहीं था।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ पल के लिए पूरा इलाका दहल गया। शुक्र है कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण जरूरी है।”

Related posts

दुकानदार सिगरेट के विज्ञापन का पोस्टर न लगायें अन्यथा होगी कार्रवाई : मो. असलम

admin

मिथिलेश ठाकुर ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह को कराया अवगत, कहा – “झारखंड के विभिन्न टोलों और घरों में नहीं पहुँच पाई है बिजली”

admin

पेटरवार में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता

admin

Leave a Comment