अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में नक्सली हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि 22 जनवरी 2025 को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली अपने हथियार जंगल में छिपाकर भाग गए थे। यह मुठभेड़ पेंक नारायणपुर थाना कांड संख्या 25/04-0 के तहत दर्ज हुई थी, जिसमें भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट, CLA एक्ट और UAPA एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के नेतृत्व में “सर्च एंड डेस्टॉय ऑपरेशन” चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान डेगागढ़ा जंगल में चट्टान के नीचे सुराख में छिपाए गए नक्सली हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

बरामद हथियार और अन्य सामग्री:
AK-47 रायफल (अर्सेनल नं.- R8151)
AK-47 के दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस
मैगजीन पाउच
नक्सली वर्दी (काले रंग की शर्ट और पैंट)
₹1500 (तीन पांच सौ के नोट)
सेविंग मशीन, कैंची, स्टील चम्मच
पावर चश्मा, नोटबुक, फेविक्विक, बेसलिन, साबुन
128GB के दो पेन ड्राइव और 8GB का माइक्रो SD कार्ड
इंप्रोवाइज्ड बॉटल बम – 4 पीस (BDDS टीम ने विस्फोट कर नष्ट किया)
ऑपरेशन में शामिल पुलिस बल:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट – श्री बी.एन. सिंह
एन.पी. सिंह (2आई.सी.), AC-ओम कुमार और CRPF 26 बटालियन
थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह (बेरमो थाना)
थाना प्रभारी अनिल लिंडा (पेंक नारायणपुर थाना)
थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी (नावाडीह थाना)
झारखंड जगुआर AG-41 और जिला सशस्त्र बल
इस अभियान से नक्सलियों की गतिविधियों पर करारा प्रहार हुआ है। पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

Related posts

4 जून की सुबह 6:30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम, 8 बजे से काउंटिंग शुरू

admin

एविएशन इंडस्ट्री का विकास बहुत तेजी से हो रहा, सुन्दर भविष्य के आसार: अरशद उबेद

admin

दलित, आदिवासी, मूलवासी एंव अल्पसंख्यक समाज के विश्वास के कसौटी में इन चार वर्षो में खरा नहीं उतर सकीं हेमंत सोरेन सरकार : नायक

admin

Leave a Comment