बोकारो (ख़बर आजतक) : 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जायका हैपनिंगस सभागार में किया गया।
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। मौके पर बतौर अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र पटेल मयूर कन्हैया लाल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। सभी ने अतिथियों ने सामुहिकरूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन का कार्य समाज के पिछले पायदान पर वंचित लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनका उत्थान करना है। हमारी सेवा से उन्हें संतुष्ट करना है।
जिन्हें जो भी दायित्व मिला है उसका ईमानदारी से निर्वाहन भी स्वयं को संतुष्टी प्रदान करता है। उन्होंने अपने सेवा काल में घटित कुछ घटनाओं और उनके द्वारा उठाए गए कदम से सभी को अवगत कराया। कहा कि कभी – कभी हमारी छोटी सी पहल सामने वालें को तत्काल राहत पहुंचा देती है। इसके लिए हमे सदैव तत्पर रहना चाहिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र पटेल मयूर कन्हैया लाल ने अपने संबोधन में कहा कि समाज का एक बड़ा हिस्सा सरकार की योजनाओं पर निर्भर रहता है। हमारा काम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं को कैसे पहुंचाएं। उन योजनाओं का लाभ प्राप्त होने के बाद उनके चेहरे पर जो संतुष्टि का भाव दिखता है, वहीं हमारी सेवा की सुंतिष्ट है। इसे हम कर रहें है,और इसे और बेहतर करना है।