डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा क्लब परिसर में आज भारत की स्वाधीनता के 77वें वर्षगांठ पर ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें क्लब के सदस्यों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। अध्यक्ष रोटेरियन श्री घनश्याम दास एवं क्लब सचिव रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इसके पश्चात करीब 15 रोटेरियन सदस्यों ने ब्लड बैंक, बोकारो जेनरल अस्पताल के सौजन्य से रक्तदान भी किया। अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्तदान एक प्रकार से जीवनदान ही है। सचिव महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से दाता और ग्रहिता दोनों ही लाभान्वित होते हैं।