बोकारो

बोकारो : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 3डीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन..

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास रामनगर स्थित 3डीडी पब्लिक स्कूल मे आज बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष अनीता सिंह उपस्थित हुई. समारोह को सम्बोधित करते हुए अनीता सिंह ने कहा की बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद जरूरी है। खेल से बच्चों का शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है।

इससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन में ऊर्जा मिलती है। बच्चों को सतर्क करते हुए कहा कि टीवी एवं मोबाइल में अधिक समय न दें। इससे मस्तिष्क एवं आंखों की दृष्टि कमजोर हो जाती है।
इस बीच बच्चों के बीच स्पून रेस,बैलून रेस, टॉफी रेस, लंबी कूद, जंप फ्राग रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक जे. प्रसाद ने ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है।

इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। प्राचार्य उषा सिन्हा ने कहा की किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
रेड हाउस
प्रथम : विष्णु
टीचर – वीणा मेम कैप्टेन जानवी शमशेर
तान्या ,पूनम, पुतुल
फेल्ट ग्रीन हाउस टीचर सुनीता मेम/ कैप्टेन लक्मी , मिश्रा
फर्स्ट – जिगर, अंशु,ऋतू एवं विभूति
येलो हाउस टीचर अनिल सिंग/ कैप्टेन रिया
प्रथम : ओम प्रीतम,चिराग एवं आक्विव
ब्लू हाउस टीचर संजू मेम
प्रथम : सोनाक्षी,दिव्या,मौसीम
प्रथम – रेड हाउस
द्वितीय – ग्रीन हाउस थर्ड येलो हाउस 1
चतुर्थ ब्लू हाउस

Related posts

बोकारो : छत के ऊपर काम कर रहां मजदूर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट मे आया, हालत गंभीर

admin

बोकारो : मारुती मैदान मे हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन

admin

जयराम होंगे जेएलकेएम से डुमरी विधानसभा के प्रत्याशी

admin

Leave a Comment