झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो शनि मंदिर में भक्तों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जनरल अस्पताल के पश्चिम द्वार स्थित शनि मंदिर में आज खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। इस धार्मिक आयोजन में संस्थापक रमेश पांडेय और राजा पांडेय के सहयोग से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया।

मंदिर प्रांगण में भक्तों ने शनि देव की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ग्रहण की। इस अवसर पर कृष्णा सिंह, महाराजा पांडेय, विशाल महाराज, शिवम् पांडेय, पंकज पांडेय, दीपक कुमार, अमर कुमार पंडित सहित दर्जनों भक्त उपस्थित रहे।

भक्तों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सेवा कार्य जारी रहेंगे ताकि ज़रूरतमंदों और श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोग उपलब्ध कराया जा सके।

इस कार्यक्रम ने सामाजिक सेवा और भक्ति भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और सद्भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

Related posts

झारखंड की ज्योति मौर्य! पति ने मजदूरी कर नौकरी लगवाई, जॉब मिलते ही गैर की हो गई पत्नी

admin

पूर्व विधायक योगेंद्र ने किया सुईयाडीह में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का स्वीचऑन

admin

जानिए क्यों लोगों को 6 अप्रैल को दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की जा रही अपील

admin

Leave a Comment