बोकारो

बोकारो : संत ज़ेवियर विद्यालय में ज़ेवियर डे सह अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

बोकारो : बोकारो इस्पात नगर , जनवृत 1/स स्थित संत ज़ेवियर्स विद्यालय में 3 दिसंबर 2022 शनिवार को , ज़ेवियर डे के साथ-साथ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत जेवियर विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस.जे. के द्वारा किया गया।
अधिष्ठापन समारोह {2023-24} में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के क्लबों की जिम्मेदारी 11वीं से 12वीं में पहुँचने वाले छात्रों को सौंपा गया।
विद्यालय कप्तान के रूप में ईशान गुप्ता व उप कप्तान के रूप में अनुष्का कौर पोपली को चयनित किया गया। विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने शपथ लिया।
विद्यालय में मनाए गए वार्षिक फेट से प्राप्त मुनाफे को प्राचार्य महोदय के द्वारा सोशल सर्विस स्कूल एवं मिशनरीज ऑफ ट्रस्ट को दान स्वरूप आज के दिन सौंपा गया। ज़ेवियर डे के मौके पर विद्यालय में राफेल ड्रॉ किया गया, जिसमें प्रथम से दशम आने वाले विद्यार्थिथों को पुरस्कार एवं पाँच बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ज़ेवियर एंथम के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

Related posts

गोमिया मोड़ में शाम पांच से रात नौ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग

admin

दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई के बाइक की डिक्की से नगदी समेत 20 लाख का गहना ले भागे अपराधी

admin

डीएवी- 6 में स्वास्थ्य शिविर में 250 विद्यार्थियों की नेत्र जाँच की गई

admin

Leave a Comment