झारखण्ड बोकारो बोकारो

बोकारो : सिटी सेंटर के इस नामी मिठाई दूकान मे अपराधियों ने की फायरिंग

क्राइम रिपोर्ट

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के हृदय स्थली कहे जाने वाले सेक्टर 4 सिटी सेंटर मे स्थित कोजी स्वीटस नामक मिठाई दूकान में बीती रात बाइक सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने दनादन फायरिंग की और भाग गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन गोलीयों की आवाज़ से कोज़ी स्विट्स में काम कर रहे स्टाफ और वहाँ मौजूद ग्राहक कुछ देर के घबरा गए और बचने के लिए इधर-उधर छुप गए।
घटना की सुचना मिलते ही सेक्टर 4 थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची और जाँच शुरू किया। कोज़ी स्विट्स के ऊपर होटल हिलटॉप के खिड़की पर गोली लगने से शीशा चनक गया है। बाहरी दीवार पर पुलिस को और भी गोली के निशान मिले है। जाँच कर रही पुलिस टीम देर रात तक पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी रिकॉर्डिंग खंगालते रही।

Related posts

ई सी एल के मुगमा क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार कक्ष में राजभाषा माह 2023 एवं हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

admin

मुरहुलसुदी के तीन छात्रों को एनएमएमएस में मिली सफलता….

admin

बोकारो मे पहली बार 17 अक्टूबर को सेक्टर 4 सर्कस मैदान मे होगा ओपन गरबा नाईट

admin

Leave a Comment