झारखण्ड बोकारो बोकारो

बोकारो : सिटी सेंटर के इस नामी मिठाई दूकान मे अपराधियों ने की फायरिंग

क्राइम रिपोर्ट

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के हृदय स्थली कहे जाने वाले सेक्टर 4 सिटी सेंटर मे स्थित कोजी स्वीटस नामक मिठाई दूकान में बीती रात बाइक सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने दनादन फायरिंग की और भाग गए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन गोलीयों की आवाज़ से कोज़ी स्विट्स में काम कर रहे स्टाफ और वहाँ मौजूद ग्राहक कुछ देर के घबरा गए और बचने के लिए इधर-उधर छुप गए।
घटना की सुचना मिलते ही सेक्टर 4 थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची और जाँच शुरू किया। कोज़ी स्विट्स के ऊपर होटल हिलटॉप के खिड़की पर गोली लगने से शीशा चनक गया है। बाहरी दीवार पर पुलिस को और भी गोली के निशान मिले है। जाँच कर रही पुलिस टीम देर रात तक पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी रिकॉर्डिंग खंगालते रही।

Related posts

भुलन खेतको में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

admin

बोकारो के डॉ उमा कांत सिंह अंडर 18 भारतीय बास्केटबॉल वूमेन टीम के कोच बने

admin

क्राफ्ट ऑटो बोकारो मे टाटा की नई नेक्सॉन हुई लॉन्च, इस धांसू एसयूवी में हुए ये बड़े बदलाव

admin

Leave a Comment