झारखण्ड बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

बोकारो सीट पर कांग्रेस ने किया कब्ज़ा, श्वेता सिंह बनी विधायक

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन को बढ़त मिल रही है. बोकारो विधानसभा क्षेत्र का परिणाम काफी दिलचस्प रहा है. कांग्रेस की उम्मीदवार श्वेता सिंह ने भाजपा उम्मीदवार बिरंची नारायण को हराकर विधायकबन गई.

जीत दर्ज करने के बाद श्वेता सिंह ने कहा कि जनता से जो उन्होंने वादा किया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी. श्वेता सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा. शिक्षा को लेकर भी काम किया जाएगा, जो भी हमारे मेनिफेस्टो में है, उस पर प्राथमिकता से काम करेंगे. यहां के मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगी और पूरी तरह से धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा.
इधर,

गोमिया से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो चुनाव जीत गए हैं. जीत दर्ज करने पर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में था. यह जीत झारखंड की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि बोकारो जिला भाजपा मुक्त हो गया है. सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने बयान और खोखले दावे के आधार पर झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रही थी. झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो की पत्नी बबीता देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया और विकास को चुना है. उन्होंने कहा कि उनके ससुर ने चुनाव के पहले जीत का आशीर्वाद दिया था और वह फलीभूत हो गया

Related posts

राँची : प्रत्येक व्यक्ति की अपनी – अपनी कहानी होती है : भूपेंद्र यादव

admin

दुर्गापूजा को लेकर कसमार में हुई शांति समिति की बैठक

admin

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में मानव अधिकार मिशन झारखंड और गरिमा पॉजिटिव फाउंडेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

admin

Leave a Comment