झारखण्ड बोकारो

बोकारो : सेक्टर 4 मजदूर मैदान मे डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन

हैंडलूम मेला का उद्घाटन करते विधायक बिरंची नारायण

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में 7 दिसंबर से 9 जनवरी 2023 तक चलने वाले हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डिजनीलैंड मेला की शुरुआत हुई . मेला का उद्घाटन बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक विरोधी दल बिरंची नारायण, चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की इस मेले का इंतज़ार लोगो को रहता है इस मेले के आयोजन से बोकारो के लोग आनंदित होंगे और जाड़े की छुट्टियों में बच्चों के लिए अच्छा ऑप्सन होगा.चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि करोना के दो साल बाद इतना बड़ा मेला आयोजित किया गया है. मेले में बच्चों के साथ-साथ महिला व पुरुषों के लिए भी हर तरह की सामग्री, झूला आदि की व्यवस्था की गई है.

मेला आयोजक अवध बिहारी राम ने बताया कि हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट उत्पादों से जुड़े तरह-तरह के स्टॉल लगाये गये हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के गेम के साथ-साथ विभिन्न पकवानों के फूड काउंडर स्टॉल भी लगाये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र पूरा मेला परिसर सीसीटीवी से लैस है. मौके पर मुन्ना सिंह, रामजी सिंह, पगड़ी बाबा, रंजीत दास व अन्य उपस्थित थे

Related posts

श्री राम लला पूजा समिति का भूमि संपन्न, अध्यक्ष अशोक चौधरी व महासचिव कुणाल अजमानी बनें यजमान

admin

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

admin

पलामू : पत्थर से कुचलकर अज्ञात व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment