SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट के आरएमपी विभाग के लिए नए और वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन का उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट के आरएमपी विभाग के लिए नए और वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन का उद्घाटन निदेशक-प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबन्धकगण, विभागाध्यक्ष तथा वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.


कोक ओवन गैस आरएमपी के लिए एक महत्वपूर्ण ईंधन है. वर्तमान में इसकी सप्लाई पुराने पाइप लाइन से ही हो रही थी परन्तु पुराने पाइप लाइन में चोकिंग तथा अन्य समस्याओं के कारण आरएमपी की आवश्यकता पूरी नहीं हो पा रही थी. आरएमपी विभाग द्वारा अपनी ऊर्जा आवश्यकता की पूर्ति के लिए टार ईंधन का उपयोग किया जा रहा था जो एक मूलयवान बाई प्रोडक्ट है.

इसे देखते हुए ईएमडी विभाग द्वारा आरएमपी के लिए लगभग 2 किलोमीटर लम्बी वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन आंतरिक संसाधनों से लगाया गया. नए गैस लाइन को चार्ज कर दिया गया है और अब आरएमपी के 2 अतिरिक्त किल्न का परिचालन कोक ओवन गैस से किया जा रहा है जिससे संयंत्र को काफी बचत भी होगी. वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन के उपयोग से कोक ओवन गैस का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित कर बड़ी मात्रा में टार की बचत तथा कार्बन उत्सर्जन के नेट ज़ीरो लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी. इस कार्य को मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) श्री गुलशन कुमार के मार्गदर्शन में ईएमडी विभाग की टीम द्वारा सम्पादित किया गया जिनमें श्री संजय, उप महाप्रबंधक (ईएमडी), राकेश कुमार ओझा, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी), प्रेम रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ईएमडी), बीपीएस राणा, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी), सौरभ, प्रबंधक (ईएमडी), अमितेश राज, प्रबंधक (ईएमडी), एस सुमन, उप प्रबंधक (ईएमडी), आशीष बघेल, सहायक प्रबंधक (ईएमडी) और अन्य एजेंसियों और अधिकारियों के नेतृत्व में संपूर्ण ईएमडी टीम का सराहनीय योगदान रहा.

Related posts

चंपई और कल्पना सोरेन की अगुवाई ने JMM को दी मजबूती : मनोज पांडेय

admin

संत जेवियर्स विद्यालय में ASISC जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 की मेज़बानी

admin

पंसस एवं प्रखंड के पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें : डॉ लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment