SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024  के अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विकास केंद्र में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी सहित अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद ,मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय , मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री बी के सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक गण विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे. एसएमएस-II एवं सी सी सी एस की नाट्य मंडली “बुलंद” के द्वारा अपने नाटक के माध्यम से उपस्थित समूह को संयंत्र के अन्दर एवं संयंत्र के बाहर सुरक्षित जीवन शैली अपनाने का सन्देश दिया गया.

आरम्भ में सहायक महा प्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण) श्री मनोज कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा सुरक्षा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी ने सभी को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई. कार्यक्रम में उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सदैव जागरूक रहने के लिए अपने उद्बोधन के द्वारा सभी को प्रेरित किया.

मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी ने वर्तमान परिदृश्य में संयंत्र में सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की सुरक्षा सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. श्री बी के तिवारी ने कर्मियों को संयंत्र के अन्दर एवं संयंत्र के बाहर समग्र दृष्टिकोण से सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सदैव जागरूक रहने तथा इसे अपने जीवन शैली में आत्मसात करने का संदेश दिया.

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने सुरक्षा और गृह व्यवस्था तथा परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. सुरक्षा एवं गृह सज्जा के लिए समूह-1 में सीओ एवं सी सी विजेता तथा सिंटर प्लांट  उप विजेता] समूह-2 में एसएमएस-II एवं सी सी सी एस  विजेता तथा आरएमपी उप विजेता] समूह-3 में सीआरएम-III विजेता तथा हॉट स्ट्रिप मिल उप विजेता] समूह-4 में यातायात विभाग  विजेता तथा डी एन डब्लू  उप विजेता] समूह-5 में सी ई डी  विजेता तथा आर ई डी उप विजेता] समूह-6 में सेंट्रल मैकेनिकल मेंटेनेंस विजेता तथा सेंट्रल इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस  उप विजेता घोषित किए गए.

परिक्षेत्रीय रखरखाव के लिए समूह-1 में सीओ एवं सी सी विजेता तथा सिंटर प्लांट  उप विजेता] समूह-2 में आर एम पी  एवं एसएमएस-(न्यू)  विजेता तथा उप विजेता] समूह-3 में हॉट स्ट्रिप मिल विजेता तथा सीआरएम-III उप विजेता] समूह-4 में ईएमडी  विजेता तथा यातायात विभाग  उप विजेता, समूह-5 में सी ई डी  विजेता तथा आर ई डी उप विजेता] समूह-6 में सेंट्रल मेंटेनेंस  विजेता तथा आई & ए  उप विजेता रहे.

कार्यक्रम के दौरान संयंत्र के विभिन्न विभागों के सुरक्षा के प्रति समर्पित कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. समारोह में कार्यक्रम का संचालन सहायक महा  प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) श्री मनोज कुमार ने तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा वरीय प्रबंधक(सुरक्षा अभियंत्रण) श्री श्री पी के सिंह ने किया. अंत में महाप्रबन्धक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री ए रौतेला ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Related posts

विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन जो छात्रों में करता है सर्वगुणों का संचार : पद्मश्री अशोक भगत

admin

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

admin

मॉब लिचिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, हत्यारों को मिलें फास्ट ट्रैक कोर्ट से फाँसी की सजा : प्रतुल शाहदेव

admin

Leave a Comment