SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो स्टील प्लांट में वित्तीय एवं वाणिज्यिक कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आज “Developing Finance and Commercial Acumen” विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उनके वित्तीय और वाणिज्यिक कौशल को बढ़ाना तथा उन्हें व्यावसायिक निर्णय लेने में सक्षम बनाना था।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री निर्मल कुमार सिंह उपस्थित थे। प्रशिक्षण में कुल 33 अधिशासी कर्मचारियों ने भाग लिया। सुश्री नीता बा ने सभी प्रतिभागियों से अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी व्यवसायिक माहौल में वाणिज्यिक दृष्टिकोण का विकास आवश्यक है। वहीं, श्री निर्मल कुमार सिंह ने इसे बदलते व्यावसायिक परिवेश के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

प्रशिक्षण में बोकारो स्टील प्लांट की वित्तीय स्थिति, मूलभूत लागत निर्धारण, निर्णय-निर्माण प्रक्रिया, वित्तीय विवरण एवं विश्लेषण, तथा व्यवसाय के वाणिज्यिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री अमित आनंद ने किया।

ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के पर्यवेक्षक श्री ऋषिकेश रंजन और अन्य सहयोगियों ने भी प्रशिक्षण की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तरह के कार्यक्रम कर्मचारियों को व्यवसायिक दक्षता और वित्तीय समझ बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।

Related posts

एस.ई.टी फाउंडेशन द्वारा लोहरदगा नें आयोजित रोजगारोन्मुख शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल हुए सुदेश महतो

admin

भ्रष्टाचार के विरुद्ध में 4 मार्च को होगा निरसा प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस में संविधान दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment