नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो रेलवे स्टेशन के बाहर हाल ही में लगी भीषण आग में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। इस हादसे से प्रभावित व्यापारियों की स्थिति का जायजा लेने आज बोकारो के पूर्व विधायक श्री बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे। क्षेत्र से बाहर रहने के कारण वे पहले उपस्थित नहीं हो सके थे।
पूर्व विधायक ने पीड़ित दुकानदारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और रेलवे प्रशासन से मांग की कि स्थाई रूप से दुकानों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। श्री नारायण ने कहा कि बोकारो रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन भारी संख्या में यात्री आते हैं और उनके लिए चाय, नाश्ता तथा अन्य सुविधाएं आवश्यक हैं। यदि बाहर लगी दुकानों को हटाया जाता है तो यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बोकारो देश का शायद इकलौता ऐसा स्टेशन बन जाएगा, जहां रेलवे प्रशासन अपनी मनमानी से फुटपाथ दुकानों को हटाने का प्रयास कर रहा है। देश के अन्य किसी भी बड़े स्टेशन पर फुटपाथ दुकानों की मौजूदगी सामान्य है। उन्होंने रेलवे से अपील की कि मानवता और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थाई समाधान निकाला जाए।