झारखण्ड बोकारो

बोकारो : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी :

बोकारो (ख़बर आजतक) : जिला परिषद सभागार में सोमवार को डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभिए एवं व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना प्रमोद दत्तार ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, कार्मिक कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर उपस्थित थे। बैठक में क्रमवार पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने सफल निर्वाचन को लेकर बनाएं गए विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से अब तक कोषांगों द्वारा किए गए कार्य की जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। पुलिस प्रेक्षक श्री सतीश कुमार गजभिए ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराना हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी/निर्धारित मार्ग दर्शन/दिशा – निर्देश का अनुपालन करना है,जिन्हें जो दायित्व मिला है उसका वह शत प्रतिशत निर्वाहन करेंगे। कार्य/दायित्व निष्पादन में कोई कोताही नहीं हो,इसे सुनिश्चित करेंगे।
व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना प्रमोद दत्तार ने अपने संबोधन में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), उड़न दस्ता दल (एफएसटी), वीडियो निगरानी दल (वीएसटी), वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) को सक्रिय रहने, जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाएं गए चेकनाकों पर दिवा-रात्रि निगरानी करने की बात कहीं। प्रेक्षक द्वय द्वारा अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, उत्पाद निगरानी दल, स्वीप, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, स्टैटिक निगरानी दल, उड़न दस्ता दल, आदर्श आचार संहिता कोषांग एवं विधि व्यवस्था कोषांगों आदि के कार्यों की जानकारी विस्तार से ली। इसके अलावा प्रेक्षकों द्वारा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार, एसडीपीओ बेरमो श्री वी. एन. सिंह,वाहन कोषांग की नोडल श्रीमती वंदना सेजवलकर, स्वीप एवं पीडीब्ल्यूडी कोषांग की वरीय पदाधिकारी श्रीमती मेनका, गोपनीय निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, हेल्पलाइन एंड शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न एफएसटी/एसएसटी के नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

पलामू : एकौनी में बिजली करेंट के चपेट में आने से युवती का निधन,युवक घायल

admin

बोकारो : खिताबी भिडंत में आर एम एस, जमशेदपुर, विजयी,बालिका वर्ग में मार्डन इंगलिश स्कूल, नवादा बना चैंपियन..

admin

हजारीबाग में पीएम मोदी ने किया कई बड़ी योजनाओं का ऐलान, कहा-आदिवासी समुदाय का विकास है प्राथमिकता

admin

Leave a Comment