नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर केन्द्रीय सरना समिति के द्वारा टुंकी टोला से ढोल नगाड़ा मांदर के साथ पदयात्रा करते हुए सैकड़ो की संख्या में भगवान बिरसा मुण्डा समाधि स्थल पहुँचकर भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि धरती अब भगवान बिरसा मुण्डा अंग्रेज़ों एवं सेठ साहूकार के अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी जल एवं जंगल जमीन की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी प्राणों की आहूति दी।
वहीं केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि धरती अब भगवान बिरसा मुण्डा ने भीड़ आदिवासी समाज में न पर चेतना जगाई। उन्होंने धर्म परिवर्तन का विरोध किया एवं नशा पान छोड़ने पर जोर दिया।
इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, विनय उराँव, महिला शाखा अध्यक्ष नीरा टोप्पो, सुखवरो उराँव, उषा खलखो, ज्योत्सना भगत, पंचम तिर्की, प्रमोद एक्का, विनय उराँव, भुनेश्वर लोहरा, सहाय तिर्की, नगिया टोप्पो, रीता लकड़ा, रोजलीन मुण्डा, जसमणी मुण्डा आदि शामिल थे।