झारखण्ड धनबाद

भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर गोगना प्राथमिक विद्यालय में लगा शिविर

सरबजीत सिंह, धनबाद

एगारकुंड:- भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी बहुल इलाके कालीमाटी पंचायत के गोगना प्राथमिक विद्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर लगा । जिसमें स्थानीय ग्रामीणों का आय ,आवासीय, जाति, मनरेगा, अबुआ आवास,E- श्रम कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड,राशन कार्ड जेएसपीएल आंगनबाड़ी सेविका द्वारा वोटर कार्ड इत्यादि कार्यों का निष्पादन किया ।

उक्त कार्यक्रम को लेकर 2 दिन पहले गांव में प्रचार प्रसार किया गया ताकि वंचित लोगों का सभी कार्य को उनके गांव में ही पूरा किया जा सके ! वहीं शिविर में करीब 17 लोगों का राशन कार्ड बनाया गया ,मनरेगा जॉब कार्ड 20 लोगों का, दिव्यांग पेंशन 12 का , पशुपालन 14, उज्जवला योजना 2, jspl 10, ई-श्रम 15, पी एम उज्जवला योजना 2, जाति प्रमाण पत्र 6, आवासीय प्रमाण पत्र 4, पीएम मातृ वंदना योजना 1 बनाया गया।इसमें प्रमुख रूप से पंचायत के मुखिया रोहिणी हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी, बी पी आर ओ लालू रोहिदास ,जिला परिषद गुलाम कुरैशी, प्रखंड कार्यालय के कर्मी रेणु कुमारी प्रकाश चंद्र बहादुर मुर्मू श्रीकांत मंडल बीपीओ, सती सावित्री बाउरी, अंचल कार्यालय से राहुल कुमार, जेएसपीएल कार्यालय से राहुल केसरी , मुखिया प्रतिनिधि मोती हेंब्रम, एस बी एम अनूप कुमार महतो, युगल कुमार बाउरी, लिपिक सूरज कुमार, पंचायत सचिव अमित गोप अविनाश कुमार, लिपिक अजीत कुमार, जयराज कुमार, अनिल महतो,अजय कुमार, यदि उपस्थित थे !

Related posts

हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जयसवाल का विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा, पदयात्रा, जनसंपर्क और चुनावी बैठक

admin

सेवा भारती के आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग का समापन कार्यक्रम

admin

एसबीयू में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment