राँची (ख़बर आजतक): धरतीआबा भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि पर झारखण्ड विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि धरती आबा बिरसा मुण्डा महान स्वतंत्रता सेनानी थे। हमें गर्व है कि हम उसी राज्य के रैयत है जहाँ उनका जन्म हुआ। धरती आबा अपने संघर्ष तथा नेतृत्व क्षमता के बूते अल्पायु में ही इस प्रांत से जन अधिकार की लड़ाई लड़ी और भारत की स्वतन्त्रता के लिए संघर्ष करते हुए राँची कारावास के दौरान आज ही के दिन उनका देहांत हुआ।

महान क्रांतिकारी धरतीआबा बिरसा मुण्डा के पुण्यतिथि पर मैं समस्त झारखण्डवासियों एवं झारखण्ड विधान सभा की ओर से उन्हें नमन करता हूँ।
इस मौक़े पर झारखण्ड विधानसभा परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुण्डा के मूर्ति पर विधानसभा के प्रभारी सचिव माणिक लाल हेम्ब्रम सहित अन्य ने माल्यार्पण किया गया।