धनबाद (प्रतीक सिंह) : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड से अंचल कार्यालय कैंपस के भीतर हो रहे नए भवन निर्माण में कार्यरत सुपरवाइजर 24 वर्षीय सुबोध कुमार पंडित नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वहीं घटना की सूचना पाकर गोबिंदपुर थाना प्रभारी रवि कांत प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच में जुट गई।इस दौरान काम कर रहे कर्मचारी एवं उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी में निरसा क्षेत्र में कार्यरत सुपरवाइजर से घटना की विस्तृत जानकारी ली।