खेल राँची

भाजपा और झामुमो जमीन दलालों को संरक्षण देने का कर रही काम, सरकारी जमीन लूट रहे दलालः विजय शंकर नायक

रांची (ख़बर आजतक) : संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज कमलेश कुमार के घर में इडी के द्वारा छापेमारी किए जाने पर एक करोड़ रूपया नगद एवं 100 गोलियां बरामद होने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही। इन्होंने आगे कहा की समाचार के माध्यम से यह देखने को मिला कि कमलेश कुमार का रसूख इतना था कि वे बीजेपी एवं झामुमो नेताओं से मिलता था जिसकी तस्वीर प्रकाशित हुई है। इससे पहले भी पूर्व वित्त मंत्री से जमीन माफिया विष्णु अग्रवाल के द्वारा भेंट करना यह संकेत देता है कि जितने भी आज झारखंड में जमीन माफिया है सब भाजपा और झामुमो से संरक्षण प्राप्त हैं और उन्हें इन्हीं पार्टियों के संरक्षण में झारखंड में सरकारी जमीन सेना की जमीन दलित आदिवासी

मूलवासीयो की जमीन को झारखंड में से लूट की जा रही है और भूमि घोटाला जैसा प्रकरण सामने आ रहा है। श्री नायक ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती बिहार सरकार में भी रांची में भूमि घोटाला किए गए थे राज्य निर्माण के बाद भी झारखंड एवं रांची में भूमि घोटाले किए गए जिससे यह पता चलता है की एक संगठित गिरोह के द्वारा झारखंड में जमीन की लूट की जा रही है और वैसे जमीन दलालों को माफियाओं को सरकार के द्वारा एवं भारतीय

जनता पार्टी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है जो शुभ संकेत नहीं है

श्री नायक ने आगे कहा की झारखंडी समाज खासकर दलित आदिवासी मूलवासी समाज या गलतफहमी में ना रहे की झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी उनके जमीनों को रक्षा करने का काम करेगी कुछ तस्वीरें ऐसी भी आई है जो स्पष्ट बताने का काम कर रही है कि इन जमीन माफियाओ एवं जमीन दलालों का डायरेक्ट सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण प्राप्त है इन्होंने सभी दलित आदिवासी मूलवासी लोगों से अपील किया है कि वह अब इन पार्टीयों के भरोसे न रहकर अपनी जमीनों की रक्षा स्वयं करने का काम करे और एक उलगुलान जमीन बचाओ करने की जरूरत आज आन पड़ी है तभी झारखंड के दलित आदिवासी मूलासीयों की जमीन सुरक्षित रह सकती है।

Related posts

जेसी विक्रम चौधरी बनें जेसीआई राँची के नए अध्यक्ष

admin

राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, विधानसभा में पारित झारखंड प्रतियोगी परीक्षा की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के क्रम में सौंपा ज्ञापन

admin

अपनी माँगों को लेकर राँची नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी आज से हड़ताल पर, शहर के सफाई व्यवस्था चौपट

admin

Leave a Comment