झारखण्ड बोकारो राजनीति

भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मिले चित्रगुप्त महापरिवार के महासचिव भईया प्रीतम

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला चित्रगुप्त महापरिवार के महासचिव एवं भाजपा नेता भईया प्रीतम ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से दिल्ली उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें संगठनात्मक विषयों और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।


मुलाकात के दौरान भईया प्रीतम ने बोकारो जिले में चित्रगुप्त महापरिवार से जुड़े सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों की जानकारी दी। साथ ही समाज की विभिन्न समस्याओं और अपेक्षाओं से भी उन्हें अवगत कराया। नितिन नबीन ने संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों की भूमिका समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने बोकारो जिले में संगठन को और मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने तथा समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में मिलकर कार्य करने पर बल दिया। भेंट के दौरान आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक विस्तार को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।

Related posts

पंजाबी हिन्दू बिरादरी की बैठक सम्पन्न, मोराबादी मैदान में इस वर्ष होगा भव्य रावण दहन समारोह

admin

सीएमपीडीआई में तीन सेवानिवृत्त सदस्यों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

admin

राँची : राज्यपाल ने मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment