जानकारी झारखण्ड बोकारो

भाजपा नेता सह अध्यक्ष शांति श्याम फाउंडेशन प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो कि बहनों को बोकारो मे दिखाई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’

रिपोर्ट : आंनद गिरी

बेरमो (ख़बर आजतक): भाजपा नेता सह अध्यक्ष शांति श्याम फाउंडेशन प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो के बहनों को बोकारो मे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने के लिए फुसरो मे झंडा दिखाकर रवाना किया। रविवार को एक शो pvr बोकारो मॉल में 70 बहनो के लिए बुक किया गया। फुसरो से बस के द्वारा सभी बहनो को आने-जाने व की व्यवस्था की गई है। श्री सिंह का कहना है कि आज की बहनो को यह फिल्म दिखाना बहुत जरूरी है। ये फिल्म बताती है कि किस तरह लड़कियों को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। एक तरफ विभिन्न राजनीतिक दल फिल्म द केरल स्टोरी को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे। दूसरी तरफ भाजपा नेता बहनो को फिल्म दिखाने ले गए। इस अवसर पर भाजपा एवं श्रमिक नेता ओम शंकर सिंह, एबीपी नेता विवेक पाठक, सहित अनूप साव, आर एस तिवारी, चंदन चौहान, अभिषेक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

बीएसएल के ईडी आवास घेराव का फूटा गुस्सा, अधिकारियों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

admin

नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर व दवा वितरण शिविर का आयोजन

admin

आजसू ने शहीद निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि, सुदेश महतो बोले – “उनका जीवन झारखण्ड की अस्मिता का प्रतीक”

admin

Leave a Comment