नितीश मिश्रा, राँची
राँची (खबर आजतक): प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, विधायक एवं मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, सचेतक नागेन्द्र महतो समेत कई विधायक शामिल हुए। इस दौरान नीरा यादव, मनोज यादव, सत्येंद्र तिवारी, आलोक चौरसिया, देवेंद्र कुंवर, अमित यादव, रोशनलाल चौधरी, उज्ज्वल दास, प्रदीप प्रसाद, पूर्णिमा दास साहू और मंजू कुमारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार का विकास से कोई संबंध नहीं है। यह सरकार केवल “नाम बदलने” की राजनीति में व्यस्त है और देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों का अपमान कर रही है।
“मदरसा से टेरेसा तक सरकार की विकास यात्रा”
नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार की विकास यात्रा केवल ‘मदरसा से टेरेसा’ तक सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई है और गांव-देहात में चंगाई सभा एवं मदर टेरेसा क्लीनिक के माध्यम से धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जैसे राष्ट्रनिर्माताओं के नामों को योजनाओं से हटाकर पूरे देश और राज्य का अपमान किया है।
किसानों, परीक्षा घोटाले और रोहिंग्या घुसपैठ पर हमला
नवीन जायसवाल ने कहा कि लगातार बारिश से किसान संकट में हैं, फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार चुप है। रिम्स-2 परियोजना के नाम पर किसानों की जमीन छीनी जा रही है।
उन्होंने सीजीएल परीक्षा घोटाले पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार सीआईडी जांच के नाम पर भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास कर रही है। साथ ही रोहिंग्या घुसपैठ पर भी उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सुरक्षा और जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।