झारखण्ड राँची राजनीति

भाजयुमो ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 400 से अधिक मरीजों के बीच नि:शुल्क जाँच कर दवा का वितरण

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगरध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में रविवार को अरगोड़ा दीपाटोली में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ 400 से अधिक मरीजों का निःशुल्क जाँच, इलाज और लोगो को दवाइयाँ दी गई। इस शिविर में पारस हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएँ दी। इस मौके पर भाजपा संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता भाजपा के स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रुप में मना रहे है। इसी क्रम में रविवार को हमारे युवा मोर्चा राँची महानगर के साथियों ने यहां निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से सेवा बस्तियों में जरुरतमंद लोगो की मदद कर रहे है और हमारे पार्टी के मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए जहाँ हमलोग समाज में में सबसे पिछड़े समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय के लिए सदा काम करते रहते है, उसे चरितार्थ कर रहे है। हम सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए वयक्ति से बड़ा दल और दल के बड़ा देश है। हम सभी लगातार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनने के लिए समाज में काम करते है, आप देख सकते है जबसे कोरोना आया है तब से 80 करोड़ लोगो को मुफ्त अनाज देकर समाज के सबसे पीछे के लोगो की चिंता किसी ने की तो सिर्फ एनडीए सरकार और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने किया। जहाँ बड़े और विकसित देशों की व्यवस्था चरमरा गई। वहीं हमारे देश की पूरी व्यवस्था मोदी के नेतृत्व में पूरे कुरान अकाल और उसके बाद भी पूरी मजबूती से खड़ी रही हो देश को आगे बढ़ाने का काम किया।

इस मौके पर बालमुकुंद सहाय ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटा देश को मजबूत, समाज को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए काम करते है। हम सभी लोग उन्ही से प्रेरणा लेकर लगातार समाज के बीच में काम करते है। उन्होने कहा कि युवा मोर्चा राँची महानगर के कार्यकर्त्ता सेवा भाव से समाज की सेवा में लगे रहते है, चाहे कोरोना काल हो वैक्सिनेशन की बात हो लोग अपने घरों से नही निकलते थे। वही हमारे युवा मोर्चा के साथी लोगो ने केवल राँची शहरी क्षेत्र में लगातार सेवा करते हुए 50000 से अधिक लोगो को वैक्सीन देने का काम शिविर के माध्यम से किया और आज जहाँ भी लोगो की सहायता के लिय शिविर लगाकर सेवा कर रहे है।

इस कार्यकर्म में मुख्य रुप से उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, मुनचुन राय, शशांक राज, विनय जयसवाल, बलराम सिंह, रंजीत नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे।

Related posts

DPS Bokaro student shines in UPSC CSE(2022), Shubham secures All India Rank 41

admin

राज्यपाल ने डॉ अभिषेक रामाधीन को झारखंड विभूषण पुरस्कार से किया गया सम्मानित

admin

बच्चियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान दे: उपायुक्त

admin

Leave a Comment