धनबाद(खबर आजतक):- भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण करने, भारत के आम नागरिकों के हृदय में देशभक्ति की भावना को सुदृढ करने एवं भारत के स्वतंत्रता दिवस को जश्न के रूप मनाने के उद्देश्य से फ्लैग कोड ऑफ़ इंडिया, 2002 एवं प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 का अनुपालन करते हुए आम नागरिकों के घरों एवं धनबाद जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जिला, प्रखण्ड, पंचायत, क्षेत्र स्तरीय कार्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है। “हर घर तिरंगा” अभियान के जिला में संचालन के लिए श्री महेश भगत, निदेशक (योजना) – सह – जिला योजना पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी तथा श्री दिलीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।”हर घर तिरंगा” अभियान के सफल संचालन के लिए जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जिला, प्रखण्ड, पंचायत,, क्षेत्रस्तरीय कार्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों तथा कार्यालय कर्मियों को अपने-अपने घरों पर संबंधित कार्यालय प्रधानों के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा।कर्मियों व नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने के लिए जागरूक करने तथा सोशल मीडिया के अधीकृत हैसटैग #harghartringa का उपयोग करनें के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। अभियान के संचालन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पंचायती राज पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान को कार्य आवंटित किया गया है।वहीं “हर घर तिरंगा” अभियान के लिये विभिन्न प्रखंडों के लिये संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकरियों को प्रखंडस्तरीय नोडल पदाधिकारी, चिरकुण्डा नगर परिषद के लिये कार्यपालक पदाधिकारी, चिरकुण्डा नगर परिषद, चिरकुण्डा को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।