कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

भास्कर सेवा समिति की ओर से निकाली गई
कलश यात्रा

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक): पेटरवार सूर्य उपासना का महान पर्व छठ को लेकर भास्कर सेवा समिति पेटरवार की ओर से गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसके मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी और विशिष्ठ अतिथि के रूप में ओ बी सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव मौजूद रहे। बता दे कि मध्य विद्यालय पेटरवार के पास भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर गुरुवार से श्रद्धालुओं की ओर से पूजा -अर्चना प्रारंभ कर दी गई है। इसी निमित गुरुवार को 251 कलश के साथ जल यात्रा निकाली गई। यह जलयात्रा भगत गली से निकलकर मठ टोला, मुखिया टोला, ठाकुर टोला, सहाय टोला, खत्री मुहल्ला होते हुए राजा तालाब पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भर कर और शोभा यात्रा के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां पर कलश को स्थापित किया गया।
इस मौके पर भास्कर सेवा समिति के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद, सचिव दीपचंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद, समाजसेवी धीरज कुमार उर्फ बबली, मनीष प्रसाद, राम प्रकाश, गोपाल प्रसाद, राम कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, चंद्र प्रकाश प्रसाद, भुनेश्वर मुंडा, रवि प्रजापति, अमित महतो, किशन नायक, जीतलाल केवट, शंकर गुप्ता, आचार्य शंकर दास गुरु सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे

Related posts

एसबीयू द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता ‘उमंग 2024’ का हुआ समापन

admin

चेंबर चुनाव: टीम परेश गट्टानी ने पंडरा सहित सभी कृषि मंडियों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का दिलाया भरोसा

admin

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

Leave a Comment