खेल झारखण्ड दुर्घटना बोकारो राँची

भीषण सडक हादसे में घायल हुए झारखण्ड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज….

राँची (ख़बर आजतक) : IPL 2024 ऑक्शन में 3.6 करोड़ रुपए पाने वाले देश के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज का रोड एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में रॉबिन की बाइक के परखच्चे उड़ गए है. इन्हें इस वक्त ऑर्ब्जेशन में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, रॉबिन अपनी कावासाकी सुपर बाइक ड्राइव कर रहे थे इसी बीच एक अन्य बाइक से टक्कर खाने से उसने अपना नियंत्रण खो दिया. इस खबर की पुष्टि क्रिकेटर रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने की है. साथ ही उन्होंने इस घटना की जानकारी दी है. आपको बता दें, 21 वर्षीय रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला जिला के रहने वाले है. हादसे में रॉबिन की सुपरबाइक का अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया है. हालांकि इस भीषण सड़क हादसे में गनीमत रही कि रॉबिन बाल-बाल बच गए. पिता फ्रांसिस ने बताया कि रॉबिन को गंभीर चोटें नहीं आई है इस वक्त उसकी बरीकी से निगरानी की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबिन के दहिने घुटने पर चोटें आई है.

Related posts

झारखंड राज्य के घोटाले की सरकार को उखाड़ कर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना है : नितिन नवीन

admin

भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने चंदनकियारी से भरा पर्चा

admin

बोकारो : मानव अधिकार मिशन कार्यलय मे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मानया गया..

admin

Leave a Comment