झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

भुलन खेतको में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो पंचायत अंतर्गत भुलन खेतको के समीप चांदो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार भुलन खेतको निवासी 18 वर्षीय सुमित चंद्र दास (पिता मनोज चंद्र दास) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वे ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जुट गए।

सूचना पाकर पेटरवार अंचल अधिकारी अशोक राम, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, जरिडीह थाना प्रभारी विपिन महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया और पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ सुबह मोटरसाइकिल से जैनामोड़ जा रहा था। इसी दौरान बालू लदे ट्रैक्टर की ठोकर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस सड़क पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार आवाजाही आम है, और कई बार नाबालिग चालक हेडफोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं।

इस घटना से मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार मुर्मू, मुकेश महतो, जेएलकेएम जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि अभय ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार नायक, पंसस प्रतिनिधि वरुण नायक, वैजनाथ गोराई, अजित मुर्मू, वार्ड सदस्य राजकुमार मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

पेटरवार में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति घायल

admin

उपायुक्त ने यूएमएस चण्डीपुर का किया निरीक्षण, बच्चों को पाठ्य पुस्तक पढ़ाया

admin

बीआईटी मेसरा में होगा तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

admin

Leave a Comment