झारखण्ड राँची राजनीति

भुवनेश्वर मेहता की अध्यक्षता में झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों को लेकर किया गया विचार-विमर्श

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। यह बैठक सोमवार को सीपीआई कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में अडानी इंटरप्राइजेज को गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द करने, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 23 लाख हेक्टेयर जमीन को लैंड बैंक में अधिकृत करने के आदेश को रद्द करने, गैर मजरूआ जमीन की रसीद काटने और जमीन के अधिग्रहण करने पर रैयत की तरह मान्यता देकर मुआवजा एवं अन्य सुविधा देने पर विचार विमर्श हुआ।

भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 23 लाख हेक्टेयर जमीन लैंड बैंक में जमा कराया गया है जिसमें आधे से अधिक जमीन पर गरीब दलित आदिवासियों का कब्जा है। इस पर घर बना हुआ है और यही जीविका का साधन है, लेकिन अभी तक मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोई पहल नहीं की है। हजारीबाग जिले के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का आवंटन अडानी एंटरप्राइजेज को दिया गया है। इसे रद्द करने के सवाल पर 12 अप्रैल 2023 से पाँच गाँव के किसान धरना पर बैठे हैं। लगभग 17 महीना हो चुका है अभी तक राज्य सरकार ने ध्यान नहीं दिया। उल्टे किसानों को झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी अडानी को सहयोग कर रहा है। इसी प्रकार चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द में 22 अप्रैल 2023 से किस गैर मजरूवा जमीन का भुगतान जिस पर घर बना हुआ है खेत बना हुआ है 80 से 90 साल से किसानों के दखल कब्जे में है। उसका मुआवजा का भुगतान करने के लिए धरना पर बैठे हैं। यह भी 16 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

इन बातों को लेकर बैठक में तय हुआ कि दोनों आंदोलन पर अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो इस आंदोलन को पूरे झारखण्ड के पैमाने पर ले जाया जाएगा। इन विषयों को लेकर के अक्टूबर महीने में राँची में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। आगे की आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी। इसमें निर्णय लिया जाएगा।

इस बैठक में किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष केडी सिंह, सीपीआई के झारखण्ड राज्य सचिव महेंद्र पाठक, सीपीआई कार्यकारी सदस्य अजय कुमार सिंह, झारखण्ड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के महासचिव बसवी कीड़ो, झारखण्ड किसान सभा के महासचिव पुष्कर महतो, छात्र के आंदोलनकारी अर्जुन कुमार, गेंदों राणा, मोती दांगी, गणेश दांगी, गणेश पासवान आदि मौजूद थे।

Related posts

गोमिया :गोनियाटो के प्रवासी मजदूर की मुम्बई में हुई मौत

admin

Graduation Ceremony at DPS Bokaro

admin

तिरुमला तिरुपति मन्दिर के लड्डू में था बीफ फैट-फिश ऑयल?

admin

Leave a Comment