रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि वे मंत्री की हरकतों पर लगाम लगाएं या उन्हें कैबिनेट से बाहर करें। प्रवीण प्रभाकर ने आरोप लगाया कि मंत्री राशन डीलरों को गरीबों का हक मारने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जामताड़ा नगर भवन में 4जी ई-पॉस मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त की मौजूदगी में मंत्री ने यह कह दिया कि राशन में आधा किलो कटौती कोई पाप नहीं है। यह बयान भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है।
प्रवीण प्रभाकर ने यह भी कहा कि डीलरों का कमीशन लंबित है और ऐसे में मंत्री का बयान गलत संदेश देता है। उन्होंने मंत्री के पूर्व विवादित बयानों और नियमों की अनदेखी का भी उल्लेख किया।
