झारखण्ड धनबाद

धनबाद : मजदूर दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक): ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन अपने धनबाद हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में झंडा उत्तोलन और शाहिद को याद कर शाहिद बेदी में श्रद्धांजलि देकर मनाया मजदूर दिवस। इस कार्यक्रम में सबसे पहले शाखा अध्यक्ष एन के खवास द्वारा झंडा उत्तोलन किया गया और अमेरिका का शिकागो शहर में 1886 का मजदूर दिवस का इतिहास पर प्रकाश डाला ।उसके पश्चात शहीद हुए मजदूर को शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित किये।इस कार्यक्रम में एन के खवास,आरके सिंह,बिस्वजीत मुखर्जी,परमेश्वर कुमार,प्रदीप्तो सिन्हा एसके महतो, ए.के दास,ए पुराण,मृग भूषण सिंह,मोहम्मद ज़फर सिद्दीकी, मोहम्मद इक़बाल,राजीव कुमार, सुबोध सुबोध सिंह,सुजीत कुमार राम,अनिल राउत,कौशलेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Related posts

निजी विद्यालयों की आरटीई और मान्यता संबंधी कठिनाइयों को विधानसभा के पटल पर रखने के लिए सरयू राय और मिथिलेश ठाकुर का ह्रदय से आभार : आलोक दूबे

admin

आजसू का मिलन समारोह संपन्न, राँची के विभिन्न युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

admin

धमकी देकर वसूली करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment