राँची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान मैपिंग कार्य पूरी सावधानी से किया जाए, ताकि एक भी योग्य मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को उनके पैरेंट से ही मैप किया जाए और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो। श्री रवि कुमार सोमवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे थे। उन्होंने गहन पुनरीक्षण के दौरान किए गए सभी कार्यों के समुचित डॉक्यूमेंटेशन पर बल दिया। साथ ही मतदान केंद्रों के युक्तिकरण, सही मैपिंग की जांच, नजरी नक्शा निर्माण और नए घरों को नोशनल नंबर देने संबंधी जानकारियाँ पीपीटी के माध्यम से साझा की गईं। बैठक में वरिष्ठ निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी जिलों के अधिकारी उपस्थित थे।
