झारखण्ड धनबाद राजनीति

मतदान प्रक्रिया में प्रीसाइडिंग ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

धनबाद (सरबजीत सिंह) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय में प्रीसाइडिंग ऑफिसर को दी जाने वाली ट्रेनिंग का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में प्रीसाइडिंग ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसलिए सभी प्रीसाइडिंग ऑफिसर का आयोग के निर्देशानुसार आचरण अपेक्षित है।

उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन हर मतदान केंद्र में सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बताई जाने वाली हर छोटी बात का गहराई से अध्ययन कर उसका अक्षरशः पालन करे। आयोग ने त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया का पालन करने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसकी सतत निगरानी की जाएगी। इसलिए अपने दायित्व का सुचारू रूप से निर्वाहन करें।

इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री निशु कुमारी, मास्टर ट्रेनर श्री राजकुमार वर्मा, श्री घनश्याम दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा सहायता राशि का हुआ वितरण

admin

श्री जीण माता प्रचार समिति का सावन सिंधारा 15 अगस्त को स्वर्णभूमि बैंक्वेट में

admin

रोटरी ने प्रारंभ किया अपना दूसरा प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र

admin

Leave a Comment