नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपनी सीएसआर शिक्षा परियोजना वेदांता AAS विद्यालय (VAASV) के तहत गुरुवार को मदुनिया में डिजिटल कैफ़े का शुभारंभ किया। इस सुविधा से कक्षा 6 से 10 तक के छात्र (JAC व CBSE बोर्ड) अब डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों तक आसानी से पहुँच पाएंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुखिया प्रदीप तुरी, डिप्टी डायरेक्टर (आयरन एंड पावर) अनुप नागी, हेड–CSR कुनाल दरिपा, प्रधानाध्यापक सुरेश झा, समाजसेवी संजय कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रुकमणी देवी एवं उपाध्यक्ष रामबाबू अंसारी समेत ग्रामीण और शिक्षकगण मौजूद रहे।
अतिथियों ने बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की इस पहल की सराहना की। मुखिया प्रदीप तुरी ने इसे गाँव के बच्चों और परिवारों के लिए उपयोगी बताया, वहीं अनुप नागी ने छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। संजय कुमार ने शिक्षा में सामाजिक योगदान को महत्वपूर्ण बताया और डिजिटल मंच का ज़िम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की। हेड–CSR कुनाल दरिपा ने कहा कि यह कैफ़े ग्रामीण बच्चों को सशक्त बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह खोलेगा।