झारखण्ड धनबाद

मध्य विद्यालय एगारकुंड निरसा-3 में आयोजित हुई शिक्षक अभिभावक बैठक

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

एगारकुंड:-शिक्षा एक सामाजिक प्रक्रिया है और उसके लिए विद्यालय ही एक सामाजिक संस्था है जिसमें बालक का सामाजिक विकास होता है उक्त बातें एगारकुंड दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने मध्य विद्यालय एगारकुंड निरसा- 3 में आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक में मंगलवार को कही। वही मुखिया ने कहा की मूलभूत संरचना की विद्यालय में कमी रहने के बावजूद विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाना काफी गौरव की बात है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने शिक्षक अभिभावक बैठक के आयोजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, उन्होंने कहा कि एफ एल एन की गतिविधियां, विद्यालय प्रबंधन समिति की भागीदारी, कैलेंडर ,आईसीटी लैब, खेलकूद की भागीदारी, रेल प्रोजेक्ट पर छात्र उपस्थित, प्रयास कार्यक्रम, बच्चों के पोशाक, विद्यालय की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व, नशा पान की रोकथाम, कुडेदान की उपयोगिता आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में प्रमोद राव, कुमारी सोना दास, विदन मंडल ,मारुति बाउरी, गुड़िया देवी ,सकलदेव राजवंशी, लिली बाउरी, संगीता देवी ,सुमित्रा बाउरी,आशा देवी, कुसुम देवी, वासुदेव देवी,पुतुल दास, बबीता देवी ,मौसम बाउरी ,अन्नपूर्णा मोदक ,फूल कुमारी देवी ,अर्जुन बाउरी, जमुना बाउरी, राजेश बाउरी, चंदन बाउरी, अनीता देवी आदि उपस्थित थे !

Related posts

बोकारो : मिथिला अकैडमी को सीबीएसई खो-खो क्लस्टर 2024- 25 मे बिहार झारखण्ड मे प्रथम स्थान

admin

एनसीपी व टीम सूर्या ने किया हुसैनाबाद में एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम का शुभारंभ

admin

हुसैनाबाद विधायक ने दी पाँच और सड़कों की सौगात

admin

Leave a Comment