झारखण्ड बोकारो

मनोज चौधरी चैंबर के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित


बोकारो (ख़बर आजतक) : चेंबर भवन में निर्वाचन पदाधिकारी प्रोफेसर आर डी उपाध्याय ने उप चुनाव पदाधिकारी अंजनी कुमार रूपक के साथ संयुक्त रूप से चेंबर के सत्र 24-26 के लिए निर्विरोध चुने गए कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की घोषणा की।

चास क्षेत्र से संजय बैद, सुभाष जैन, सिद्धार्थ जैन, रवि शंकर प्रसाद, शैलेंद्र जायसवाल, अनूप भालोठिया, राजेश पोद्दार, बिनय सिंह, मुकेश अग्रवाल सहित 10 सदस्यों,बोकारो क्षेत्र से प्रकाश कोठारी, महेश गुप्ता, कुमार अमरदीप, विपिन अग्रवाल सहित पांच सदस्यों, बालीडीह क्षेत्र से प्रदीप सिंह, अजय केडिया सिद्धार्थ पारख सहित तीन सदस्यों एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र से कृष्ण कुमार चांडक, प्रेम राज गोयल, नरेंद्र सिंह सहित तीन सदस्यों के साथ कुल 21 सदस्यों के नाम की घोषणा की।


चुनाव पदाधिकारी प्रोफेसर आर डी उपाध्याय एवं अंजनी कुमार रूपक ने संयुक्त रूप से नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनसे चेंबर हित में कार्य करने की अपेक्षा की।तत्पश्चात नवनिर्वाचित सदस्यों ने बैठक कर सर्व समिति से मनोज चौधरी को अध्यक्ष के रूप में एवं राजकुमार जायसवाल को महामंत्री मनोनीत किया।

कमिटी का विस्तार बुधवार को होने वाली बैठक में कर लिया जाएगा।
नव निर्वाचित चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि चैंबर व्यापारी एवं व्यापार हित में कार्य करेगा। श्री चौधरी ने कहा व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा।

Related posts

नयी सोच नयी उर्जा का प्रतिक है युवा: सुदेश महतो

admin

Former GGPS Bokaro Student Saurabh Sanand Shines in UPSC 2025 with AIR 226

admin

समस्त देशवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें,महेश महतो,सहायक विद्युत अभियंतामुगमा एरिया, निरसा

admin

Leave a Comment