झारखण्ड मनोरंजन

मनोरंजन : युवाओं को खूब भा रही आईएएस बनने के संघर्ष पर आधारित फ़िल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): 12 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं” को युवाओ को बेहद पसंद आ रही है. देशभर के सिनेमा हॉल खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. ऐसा युवा जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, लेकिन जिद आईएएस बनने की है। कई मुश्किलों का सामना कर वह 22 वर्ष की उम्र में आईएएस अधिकारी बनता है। और इस संघर्ष से विजय तक की यह कहानी की फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ । इस फिल्म का नॉलेज पार्टनर चाणक्य आईएएस एकेडमी है। मुख्य भूमिका अभिनेता बोकारो स्टील सिटी के इमरान जाहिद व श्रुति सोढी ने निभाई है। बोकारो के इमरान बताते हैँ की ये मेलो ड्रामा फिल्म है जो गोविंद जायसवाल की रियल लाइफ पर आधारित है, जिनका चयन सिविल सेवा परीक्षा 2007 में बतौर आईएएस के रूप में हो चुका है। एकेडमी के चेयरमैन व सक्सेस गुरू ए.के. मिश्रा ने बताया कि संघर्षों के उतार-चढ़ाव के बाद सफलता की लंबी लकीर वाकई युवाओं के लिए प्रेरणादायी होगी। यह मोटिवेशनल फिल्म ऐसे युवाओं को जोड़ेगी, जो छोटे इलाके से निकलकर दिल्ली जैसे महानगर में संघर्ष कर मंजिल हासिल करना चाहते हैं। गौरतलब है कि फिल्म में मिश्रा के संघर्ष की कहानी भी नजर आएगी।इमरान ने बताया कि फिल्म में अभय शुक्ला नामक किरदार के जरिए कहानी को बताया है कि वो कैसे विफलता और अपमान से भरी जिंदगी में भी संघर्ष के रास्ते मंजिल के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। वो आईएएस बनकर, समाज की अभय के प्रति गलत सोच को भी बदलता है।

Related posts

तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले है. कश्मीर का पूरा हिस्सा हमारे पास होगा : हिमंता बिस्वा सरमा

admin

जेसीआई का एक्सपो 2024 कल से, राज्यपाल गंगवार करेंगे शुभारंभ

admin

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान सह अभिनंदन समारोह 16 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment