झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

मरीजों को बेहतर इलाज और हर तरह की सुविधा के लिए किया गया है आदित्या होलिस्टिक केयर का शुभारंभ : गुप्ता

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मरीजो को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके और अच्छी सुविधा मिल सके,जिसके लिए बोकारो में पहली बार सुपर मल्टिप्लेक्स हास्पिटल आदित्या होलिस्टिक केयर का उद्घाटन किया गया है यहाॅ जेनरल वार्ड में मरीजों की सुविधा का ख्याल रखा गया है जिसमें फुल वातानुकूलित रूम है और 24 घंटे अनुभवी चिकित्सक और ख्याल रखने के लिए अनुभवी सिस्टर उपलब्ध है। यह बातें चास रामगढ हाइवे फोरलेन में हास्पिटल के उद्घाटन फिता काटकर करते हुए हास्पिटल के निर्देशक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा। श्री गुप्ता ने कहा की आँख के उपचार के लिये स्पेशलिस्ट डॉक्टर पारक्षित नंदी (बर्धमान) बंगाल से है तथा यहाॅ हर तरह की आँख का उपचार जैसे ग्लूकोमा ,मोतियाबिंद,मधुमेह संबंधी,रेटिनोपैथी, दृष्टिवैषम्य, मंददृष्टि,कॉर्निया का घर्षण,सूखी आंखें,रेटिना अलग होना का इलाज किया जाएगा तथा जेनरल एवं शिशु रोग बिशेषज्ञ डॉक्टर बिकाश कुमार करेगें। इस मौके पर कई डॉक्टर , समाजसेवी उपस्थित रहे।।

Related posts

राँची : केन्द्रीय सरना समिति की बैठक संपन्न, सरहूल को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

वेदांता ईएसएल के एक्सेल 30 के चार छात्रों ने पाई एसएससी-जीडी परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता!

admin

जेपीएससी की परीक्षा के दौरान सभी 65 सेंटर पर रहेगी निषेधाज्ञा

admin

Leave a Comment