झारखण्ड राँची

महामना मालवीय की 164वीं जयंती पर बीएचयू पुरा छात्र संगठन रांची अध्याय का आयोजन

नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सुधारक एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू पुरा छात्र संगठन (रांची अध्याय) द्वारा स्वर्ण रेखा हॉल, एचआरडी बिल्डिंग, सीएमपीडीआई में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मालवीय जी के प्रतीक चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भावी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, सीएमपीडीआई चौधरी शिवराज सिंह (बीएचयू पूर्व छात्र, 1990 बैच, माइनिंग) उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए पुरा छात्रों से संगठन की निरंतरता बनाए रखने और बीएचयू के अनुभव साझा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में रांची सहित विभिन्न संस्थानों में कार्यरत बीएचयू के अनेक पुरा छात्रों ने भाग लिया। मंच संचालन विवेकानंद गुप्ता ने किया।

Related posts

हजारो समर्थकों संग पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई ने थामा भाजपा का दामन, सदस्यता ग्रहण के दौरान हुए भावुक

admin

एसबीयू में साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन

admin

एमआर अभियान के 39वें दिन 08 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

admin

Leave a Comment