कसमार झारखण्ड बोकारो

महिलाओं और किशोरियों के लिए यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सहयोगिनी संस्था की ओर से महिलाओं और किशोरियों के लिए यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य तथा मासिक धर्म स्वच्छता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सहयोगिनी की समन्वयक कुमारी किरण और स्वास्थ्य सहिया चन्द्र रेखा मसीह ने किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि सही खानपान, व्यक्तिगत स्वच्छता और मासिक धर्म के दौरान देखभाल से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। वक्ताओं ने कहा कि किशोरियों को समय पर सही मार्गदर्शन मिलने से वे आत्मविश्वास के साथ स्वस्थ जीवन जी सकती हैं और यह उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक बंकिम चन्द्र महतो, एएनएम मकदेलिना हैब्रम, जीएनएम बसंती कुमारी, संजोती कुमारी, तथा सहयोगिनी की विनीता देवी, संगीता देवी, मंजू देवी, कंचन देवी, गीता देवी, प्रमीला देवी, नमिता देवी सहित कई सहिया उपस्थित थीं।

Related posts

प्रथम चरण के इवीएम, वीवीपैट स्ट्रांग रूम में सीलः के रवि कुमार

admin

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे दिल्ली जा रहे हो समाज के आंदोलनकारियों का बोकारो स्टेशन में स्वागत

admin

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वन महोत्सव सप्ताह, गुलाबचंद कॉलेज में पांचवे दिन पौधा रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment