झारखण्ड बोकारो राँची राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

माण्डू को नाम वाला नहीं काम वाला जनप्रतिनिधि चाहिए: सुदेश महतो

माण्डू में जन आशीर्वाद सभा और गोमिया में पदयात्रा आयोजित

नितीश मिश्र, राँची

राँची/माण्डू(खबर_आजतक): आजसू के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने माण्डू विधानसभा अंतर्गत बलसगरा औ,और चुरचू में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में कहा कि सरकार को राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है। इन्होंने पाँच साल में राज्य के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। बालू, पत्थर, कोयला, जमीन लूट इनकी प्राथमिकता रही है। हेमन्त राज में भ्रष्टाचारी मालामाल और जनता बदहाल है। सरकार ने युवाओं के सपनों को बेचने का काम किया है। इनकी कुव्यवस्था ने हमारे कई नौजवानों की जान ले ली सरकार ने अपनी गलती सुधारने के बजाए उस पर सिर्फ राजनीति की है।

इसके बाद वे गोमिया विधानसभा अंतर्गत चतरोचट्टी में आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए।

सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है। लोगों को अपनी छोटी से छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है। अफसर राज को समाप्त कर जनता का राज स्थापित करने की हमारी तैयारी है।

माण्डू को नाम वाला नहीं काम वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। निर्मल महतो ने बिना किसी पद पर रहते हुए जनता की निरंतर सेवा की है उनके हर सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहे हैं। जनता से सेवा कराने नहीं हम जनता की सेवा करने आये हैं। माण्डू विधानसभा की जनता इस बार एनडीए को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने को तैयार है।

इस मौके पर एनडीए उम्मीदवार निर्मल महतो (तिवारी महतो) ने कहा कि जनता ने एक परिवार पर लगातार विश्वास किया लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जनता आज भी सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही है। जनता की सभी समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। जनता का आशीर्वाद मिलते ही विकास के कई कार्य किए जाएंगे। हमारा संकल्प मांडू में मेडिकल तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्थापना के साथ ही क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाना है। साथ ही लोगों की वर्षों की मांग और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल किया जाएगा।

गोमिया विधानसभा अंतर्गत चतरोचट्टी में आयोजित पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमिया ने लंबोदर महतो को सेवा का अवसर दिया उन्होंने अपने काम के बल पर क्षेत्र की तस्वीर को बदल दिया है। जितना विकास 50 वर्षों में नहीं हुआ उतना काम इन्होंने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में करके दिखाया है। जनता फिर से इनके काम के आधार पर अपना आशीर्वाद देगी। जनता को एनडीए से उम्मीद है। उनकी उम्मीदों पर हम खरा उतरेंगे। 23 नवम्बर का सूर्योदय राज्य में एनडीए की सरकार लाने वाला है। राज्य को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए सकारात्मक बदलाव लाये जाएँगे।

इस मौके पर एनडीए उम्मीदवार लंबोदर महतो ने कहा कि पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में शामिल हुए लोगों के प्यार ने बतला दिया है कि गोमिया की जनता का भरोसा एनडीए के साथ है। इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के हर गांव-हर कस्बे में जनता का स्नेह प्राप्त हो रहा है।

Related posts

सुदेश महतो ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर किए तीखे प्रहार, बोले – “हेमन्त सरकार ने पिछले चार साल में सिर्फ राजनीतिक रोटियाँ सेंकने का काम किया”

admin

सीएमपीडीआई ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपने बेड़े में किया शामिल

admin

राँची: जेवीएम श्यामली में किया गया ‘प्रोत्साहन’ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment