झारखण्ड राँची शिक्षा

मानविकी-2025 में सरला बिरला पब्लिक स्कूल की धूम – आर्ट पिच और थ्रेड्स ओडिसी ने मोहा मन

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (ख़बर आजतक) : रांची के सरला बिरला पब्लिक स्कूल में बहुप्रतीक्षित वार्षिक मानविकी महोत्सव ‘मानविकी-2025’ का शुभारंभ भव्य और रंगारंग अंदाज में हुआ। स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा “ड्रेप ऑफ कल्चर – रैम्प वॉक”, जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय राज्यों की विविध संस्कृतियों का पारंपरिक परिधानों के जरिए शानदार प्रदर्शन किया।

सतत विकास का संदेश देते हुए छात्रों ने अपशिष्ट और पुनः प्रयोग योग्य सामग्री से पूरे स्थल की साज-सज्जा की, जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी और रचनात्मकता का बेहतरीन संगम था। उद्घाटन दिवस पर दो प्रमुख कार्यक्रम ‘आर्ट पिच’ और ‘थ्रेड्स ओडिसी’ ने दर्शकों को बौद्धिक, कलात्मक और सांस्कृतिक यात्रा पर ले जाया।

‘आर्ट पिच’ में प्रतिभागियों ने अपनी कलाकृतियों को गहन विषय और आकर्षक कहानी कहने के अंदाज में प्रस्तुत किया, जबकि ‘थ्रेड्स ओडिसी’ में वस्त्र धरोहर और उसके आधुनिक रूपांतरण की अद्भुत झलक मिली। दोनों प्रतियोगिताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातू ने प्रथम स्थान हासिल किया। आर्ट पिच में गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय और सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा, वहीं थ्रेड्स ओडिसी में द्वितीय स्थान जे.के. इंटरनेशनल स्कूल को मिला।

कार्यक्रम में रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया और पहले दिन का समापन उत्साह और उमंग के बीच हुआ, जिससे आगामी आयोजनों को लेकर उत्सुकता चरम पर है।

Related posts

बोकारो स्टील का ‘स्मार्ट पीआर’ में भी दबदबा, ConnectCon-2025 में अभिनव शंकर को पहला स्थान

admin

विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में रखी-ओबीसी समुदाय को 27% आरक्षण हेतू पुनः विधेयक राज्यपाल के पास भेजने और जाति आधारित जनगणना कराने की माँग

admin

जल, जंगल व जमीन की राजनीति कर सत्ता पक्ष अपने नीति व सिद्धांत से भटका जिस कारण झारखंड का विकास के बजाए हो रहा विनाश: झारखंड पार्टी

admin

Leave a Comment