झारखण्ड बोकारो

मानव अधिकार मिशन द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : मानव अधिकार मिशन, हजारीबाग प्रमंडल एवं बोकारो जिला इकाई द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस आज तेलीडीह मोड़ फोरलेन स्थित एमआरएफ शोरूम के सामने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष श्री करण सिंह चौधरी ने की, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संविधान विश्व में लोकतंत्र और समानता का अद्वितीय उदाहरण है, और इसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर उपस्थित महासचिव आशीष कुमार माहथा, उपाध्यक्ष संजय कुमार माहथा, शिव कुमारी, राकेश चौबे, अखिलेश शर्मा, किशोर कुमार पाल, मिहिर कुमार महतो, संजय पटनायक, और राहुल कुमार ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने देश की अखंडता, शांति, और विकास पर जोर देते हुए युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में बोकारो जिला अध्यक्ष किरण बावरी, अताउद्दीन अंसारी, करमचंद गोप, चंदन सिंह, दया बावरी, ताज अंसारी, और निवारण बावरी भी शामिल हुए। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।

इस अवसर पर देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया गया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे देश की अखंडता, स्वतंत्रता और विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ हुआ।

Related posts

विजय शंकर नायक ने आयोगों में अध्यक्षों की नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ईमेल भेजा

admin

डीएवी सेक्टर 6 में मना आम दिवस, प्राचार्य बीएमएल दास नें कहा आम में कई प्रकार के औषधीय गुण विद्यमान

admin

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान, 20 नवंबर 2024 को होगा मतदान

admin

Leave a Comment