SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो: गुरुवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सन्यंत्र के विभिन्न विभागो के कुल 111 अधिकारी, कर्मचारीगण तथा निविदा कर्मियों के लिए सुरक्षा अभियंत्रण विभाग तथा ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती डी आर टोप्पो, सुरक्षा विभाग से सहायक महाप्रबंधक श्री सुखदेव महतो, तथा ऊर्जा प्रबंधन विभाग से सहायक महा प्रबंधक श्री बिनीत तिर्की उपस्थित थे.

सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियंत्रण विभाग) श्री सुखदेव महतो ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियो को सुरक्षा शपथ दिलाई. तत्पश्चात गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा स्टील प्लांट के लिए गैस के सुरक्षित उपयोग के महत्व के बारे में बताया तथा सभी प्रतिभागियो से इस कार्यक्रम से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की.

ऊर्जा प्रबंधन विभाग के सहायक महा प्रबंधक श्री बिनीत तिर्की ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियो को गैस सुरक्षा से संबन्धित जानकारी दी. कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान था.

Related posts

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

झारखंड जदयू ने किया कमिटी का विस्तार, प्रदेश पदाधिकारियों की प्रथम सूची जारी।

admin

पूर्व डीआईजी संजय रंजन बनें आजसू के महासचिव

admin

Leave a Comment